ज्योतिष शास्त्र पर ग़लत बयानबाज़ी करने के खिलाफ जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी ने किया बाबा रामदेव का जबरदस्त विरोध।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

योगगुरु बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं, जिसके बाद अब बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर दिये बयान के बाद अब ज्योतिष पर निशाना साधा है। जिस पर जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हेमन्त भट्ट धमॅ जागरण समन्वय विभाग सांस्कृतिक प्रमुख कुमाऊं क्षेत्र ने बाबा रामदेव के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बाबा रामदेव अपना व्यापार संभाले।

हिन्दु धर्म में हजारों वषों से वैद पुराण व ज्योतिष शास्त्रो का अध्ययन कर लोगों को भूत भविष्य काल में घटित घटनाओं की जानकारी व निदान किया जाता रहा है, मै बाबा रामदेव के ज्योतिषों व हिन्दू धर्म पर प्रहार पर करने के बयान का विरोध करता हूं।

बाबा रामदेव ने ज्योतिषों पर दिया यह विवादित बयान:-

बाबा रामदेव अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके बाद अपने एक नये बयान के कारण बाबा रामदेव को लेकर फिर चर्चा जोर पकड़ने लगी है। अब बाबा रामदेव ने ज्योतिषों पर तंज कसते हुए कहा है कि ज्योतिषी का काम करने वाले काल, घड़ी, मुहूर्त के नाम पर लोगों को बहकाते रहते हैं, जबकि सारे मुहूर्त भगवान ने खुद बना रखे हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिषी भी पूरे एक लाख करोड़ की इंडस्ट्री है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *