


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्र सृमद्धि एवं ज़न कल्याण हेतु रुद्र अभिषेक तथा महा मृत्युंजय जाप एवं हवन किया गया इस अवसर पर धर्म जागरण समन्वय द्वारा महाशक्ति दुर्गा जी का पूजन अर्चन कर कोरोना महामारी के शीघ्र सरमूल नाश करने हेतु आराधना की गई संपूर्ण पूजन एवं यज्ञ कार्यक्रम अल्मोड़ा के डोली डाना मन्दिर में धर्म जागरण समन्वय के संस्कृति विभाग प्रमुख पंडित राजेश जोशी (शास्त्री जी) के सानिध्य में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया।



