BREAKING NEWS:- सीबीएसई, आईसीएसई के बाद अब उत्तराखंड 12वी बोर्ड की परीक्षा भी रद्द।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

कोरोना से बिगड़े माहोल के चलते सीबीएसई और आईसीएसई की बारहवीं बोर्ड परीक्षा मंगलवार को ही रद्द हो चुकी है। उसके तुरंत बाद हरियाणा सरकार ने भी बारहवीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी और आज पहले गुजरात ने बोर्ड परीक्षा रद्द की और फिर मध्यप्रदेश ने भी परीक्षा न कराने का फैसला किया।

उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में फैसला लिया जा रहा है और कभी भी ऐलान किया जा सकता है। सीएम खुद इस मसले पर नज़र बनाए हैं। और शिक्षा विभाग से मंत्रणा पूरी होते ही ऐलान कर दिया जाएगा। उत्तराखंड भी इसी तर्ज़ पर अपना फ़ैसला लेगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और शिक्षा सचिव इसके संकेत भी दे चुके हैं।

वैसे भी जब प्रदेश में सीबीएसई के 1100 स्कूलों के 87 हज़ार बच्चों की परीक्षा रद्द हो चुकी हो तब उसी हालात में उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं के एक लाख 23 हज़ार से अधिक बच्चों की बिना टीकाकरण परीक्षा कैसे सम्भव है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा रद्द करने का फ़ैसला लिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चोें के जीवन की रक्षा प्राथमिकता है। इसी फैसले की तर्ज पर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफ़िकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE ने भी ICSE( Indian Certificate of secondary education) की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फ़ैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *