


NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-
महामारी के दौर में रोजगार से प्रभावित होने के कारण केदारनाथ विधानसभा के कई परिवारों के सामने आर्थिक संकट आ गया हैं। इस ख़बर का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी कुलदीप रावत द्वारा लगातार अपनी टीम के माध्यम से कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों गरीब परिवारों को खाद्य-सामग्री पहुंचाने में लगे हुए हैं।
जिसमें युवा समाजसेवी लवीश सिंह राणा ने बताया कि हमारे साथ श्रीमती रीना बिष्ट (जिला पंचायत सदस्य,परकंडी वार्ड) एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोनू बिष्ट के कुशल नेतृत्व में विक्कीआनंद (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष), हिंमाशु भट्ट (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष), युवा नेता प्रकाश गुनसोला, नीरज नेगी, हितेश पुरोहित, प्रदीप रावत द्वारा परकंडी, भींगी, पलद्वाडी, ककोलाठांड, धरसाल, तनकिला, चौंडा आदि गांवों में निर्धन परिवारों को आवश्यक राशन वितरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त लाभांवित परिवारों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने कुलदीप रावत द्वारा किये गए इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।








