


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मेहरबान सिंह पुत्र राम सिंह (60 वर्ष) निवासी बूढ़ाकोट सल्ट ब्लॉक अपनी कार संख्या डीएल 5सीएफ – 4117 से रामनगर के लिए निकले थे। कार में उनके साथ चार अन्य लोग शामिल थे।
मरचूला भौनडांडा आंतरिक रोड पर पीतल नगरी के पास तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक मेहरबान सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार में सवार हरीश सिंह पुत्र मेहरबान सिंह निवासी बूढ़ाकोट, लक्ष्मी देवी पत्नी प्रसन्न राम व गुड्डी देवी पत्नी हिम्मत राम निवासी भैंसिया गंगाश्री तथा जगतराम पुत्र राजाराम भौनडांडा घायल हो गए।
सूचना मिलने पर तहसीलदार दिलीप सिंह, थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत व राजस्व उपनिरीक्षक कौशल चौहान राहत व बचाव दल लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को सड़क तक पहुंचा कर उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने बताया कि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई हैं।



