


NEWS 13 प्रतिनिधि पौड़ी:-
राज्य के पौड़ी जिले के श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के 2 छात्रों को श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने चरस बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों के पास से 212 ग्राम चरस बरामद की है पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन दोनों छात्रों में से एक बीटेक व दुसरा एक होटल मैनेजमेंट का छात्र है। पुलिस के मुताबिक बीते 30 मई को चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने श्रीनगर के बुघाणी रोड बिडला हॉस्टल के पास से 21 वर्षीय निशिकेत पुत्र पुष्कर सिंह निवासी-पिथौरागढ और 22 वर्षीय प्रवीन नेगी पुत्र किरत सिंह निवासी नारायणबगड़-चमोली को 212 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी दोनों छात्रों के खिलाफ धारा- 8/20 NDPS ACT के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।अभी कोतवाली पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों छात्रों के आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी जुटा रही है।
इस मामले में पुलिस को पुछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सीमांत जनपदों से सस्ते दामों पर चरस खरीद कर श्रीनगर और चौरास क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को महंगे दामों पर बेचकर जो रुपए कमाते थे उससे अपने महंगे शौक पूरे किया करते थे।फिलहाल इन दोनों युवकों को आज कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।






