


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड कोविड-19 के संक्रमण में राज्य में तेजी से कमी आ रही है लेकिन राज्य के चार जिलों में संक्रमण की दर 10% से अधिक रही है। राज्य के पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में संक्रमण दर 10% से अधिक है जबकि राज्य में यह संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 1 हप्ते में सबसे ज्यादा संक्रमण पौड़ी जनपद में रहा यहां 8910 जांच रिपोर्ट में 939 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद अल्मोड़ा जिले में 8968 जांच रिपोर्ट में 926 मरीज संक्रमित पाए गए वहीं पिथौरागढ़ में भी 11021 सैंपल की जांच हुई तो वहां भी संक्रमण दर 10.26 रही। इसके अलावा चमोली जिले में 11013 जांच रिपोर्ट में 1122 लोग संक्रमित हो गए यहां भी संक्रमण दर 10 फ़ीसदी से अधिक रहा। हालांकि राज्य सरकार ने संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए 9 जून तक कर्फ्यू लगाया है।



