एसओ अजय कुमार के नेतृत्व में मिशन हौसला अभियान जारी, कई गांवों में बांटा राशन किट।

NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-

पुलिस का मिशन हौसला अभियान गरीब एवं असहाय परिवारों की हिम्मत बढ़ा रहा है। कोरोना काल में रोजगार न मिलने से दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे लोगों को खाद्य सामग्री और अन्य राहत वितरित की जा रही है साथ ही उन्हें मानसिक रूप से टूटने से भी बचाया जा रहा है। विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में यह अभियान जारी है।

वहीं गुप्तकाशी में भी एसओ अजय कुमार द्वारा गरीब परिवारों तक भोजन पहुंचाने का काम किया गया साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों को मास्क भी वितरित किये। गुप्तकाशी, नाला, खुमेरा, भेतसेम आदि ग्रामीण इलाके सभी जगह मिशन हौसला कारगर साबित हो रहा है।

सोमवार को भी पुलिस विभाग ने एसओ अजय कुमार के नेतृत्व में दूरस्थ गांंवों में गरीब और असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी। ऐसे लोगों को भी खाद्यान्न दिया गया जो घरों में अकेले रहते हैं।

वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि दो माह से वे कोई काम धंधा नहीं कर पाए हैं। जिसके कारण सामान खरीदने के लिए भी उनके पास पैसा नहीं है। पुलिस द्वारा दिए गए सहयोग से उन्हें काफी राहत मिली है। एसओ अजय कुमार ने अभियान में जुटे पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए अभियान को निरंतर जारी रखने के लिए भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *