


NEWS 13 प्रतिनिधि किशन पाठक, गंगोलीहाट:-
हंस फाउंडेशन के भोले जी महाराज वह माता मंगला जी की ओर से फाउंडेशन के सदस्य पाताल भुवनेश्वर निवासी वीरेंद्र सिंह रावत तथा कुंन्जपुर निवासी ललित उप्रेती द्वारा नगर में स्थानीय पुलिस थाने में पेट्रोल पंप में तथा स्थानीय जनता को मास्क सैनिटाइजर पीपीई किट ऑक्सीमीटर थर्मामीटर आदि का भारी मात्रा में निशुल्क वितरण किया गया फाउंडेशन के इस कार्य की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की जा रही है।








