


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड मे कोविड-19 के मामले धीरे धीरे कम होने लगे हैं रविवार को 1226 नए मामले पुरे राज्य भर में सामने आए हैं इसके साथ ही मौतों का आंकड़ों में भी धीरे धीरे कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में 32 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है वही राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है रिकवरी 87 फ़ीसदी तक पहुंच गई है। राज्य में आज 1927 लोग ठीक हो कर घर वापस आए जबकि अभी एक्टिव केस 30357 है राज्य में अब तक कोरोना के 328338 मामले आए हैं जिनमें से 285889 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 6401 लोगों की अब तक राज्य भर में मौत हो चुकी है अभी भी 8621 जांच रिपोर्ट ओं का इंतजार है।
आज स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में ब्लैक फंगस के 198 मरीज अब तक सामने आए हैं। जबकि 15 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा आज:-
देहरादून में 241
हरिद्वार में 159
नैनीताल में 59
पौड़ी में 100
डिग्री में 94
उधम सिंह नगर में 89
चमोली में 87
अल्मोड़ा में 21
चंपावत में 22
बागेश्वर में 04
पिथौरागढ़ में 276
और उत्तरकाशी में 24 कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं।



