


NEWS 13 प्रतिनिधि अर्जुन रावत, थल:-
अठखेत ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान पुष्पा भैसोड़ा ने अपने संसाधन से इस समय कोरोना काल में अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले तोक अठखेत, घंगालगांव, गोचर, दाफिला, डनौला के गांव में दो दिन के भीतर घर घर जाकर ग्रामवासियों का ऑक्सीजन लेवल की जहां जांच की वही प्रत्येक ग्रामवासियों के साथ वरिष्ठ नागरिकों का ब्लड प्रेशर, शरीर का तापमान लेकर उनके स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें मास्क और हैंड सेनेटाइजर भी मुफ्त में दिए।
इस दो दिन के भीतर उन्होंने अपने सभी तोक गांव में सेनेटाइजेशन भी किया। इस कार्य में उनके साथ उनके पति दीपक भैसोड़ा, आशा कार्यकत्री नीरू देवी, गांव के ही युवक अमन सिंह मेहता, त्रिलोक सिंह मेहता ने सहयोग किया।






