


NEWS 13 प्रतिनिधि अर्जुन रावत, थल:-
थल की आंतरिक सड़क मस्मोली भातड़ मोटर मार्ग में कुकरौली के पास आज सुबह की तेज हुवी बारिश में यू के 04 सी बी 1884 कैंटर ट्रक सड़क में बुरी तरह से फंस गई। यह ट्रक राशन के लिए हल्द्वानी जा रही थी।इसके साथ दो टैक्सी सवारी गाड़ियों को भी हल्द्वानी जाना था।
सड़क में आवा गमन बंद होने से शव दाह के लिए रामगंगा घाट आ रहे लोगों का वाहन भी फंस गया था। ये लोग दस किमी पैदल चल कर घाट तक पहुंचे। कुकरौली गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सामंत ने लोक निर्माण विभाग डीडीहाट के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी हैं। लेकिन अभी तक सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं हो सकी हैं।सड़क के बंद हो जाने से द्योकली, धिंगतड़, चल्मोड़ी, मेलती, भातड़, कुकरौली सहित दो दर्जन गांव का सड़क से संपर्क टूट चुका हैं।
उधर थल पाखूं मोटर मार्ग में भी आज सुबह 5 बजे की बारिश से गेल्थी गाड़ा के पास गधेरे से मलवा सड़क में भर जाने से सड़क बंद हो गई थी। तत्काल सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजय वर्मा व अवर अभियंता महेश चंद ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से सड़क खोल कर यातायात बहाल कर दी।






