


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
नगर के चिमस्यानौले से चोरी की गई स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते एक दिवस पूर्व यहां थाना- कोतवाली में वादी द्वारा तहरीर दी गई कि उन्होंने अपनी स्कूटी चिमस्यानौला में खड़ी की थी जो अब गायब है, काफी तलाश करने पर भी नही मिल रही है। जिस आधार पर थाना कोतवाली अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर खोजबीन शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार द्वारा चोरी का खुलासा करने को लेकर उनि धीरज टम्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक आरोपी जगदीश शर्मा उर्फ हैलमेट निवासी लिन्ठ्यूड़ा उम्र-19 वर्ष को चोरी की गई स्कूटी के साथ रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि मनोज सिंह, कांस्टेबल बलवन्त सिंह थे।








