नैनीताल में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या के नेतृत्व में महंगाई व बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर गांधी पार्क में दिया धरना।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

महंगाई व बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को जिला अध्यक्ष जिला सतीश नैनवाल व पूर्व विधायक तथा महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के तल्लीताल स्थित गांधी पार्क में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए धरना दिया।

पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि सरकार सेवा दिवस मना रही है मन की बात कर रही है जबकि जनता महंगाई व कोरोना महामारी से बदहाल है। कोरोना महामारी के बीच अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाइयों की भारी किल्लत है। अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ पर्याप्त संख्या में नहीं है। मरीज समय पर ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण अपनी जान गवां रहे हैं। इससे पहले कि हालात और भी बदतर हों तत्काल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने व मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेम आर्या ने कहा कि भाजपा सरकार नाकाम हो चुकी है। सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नही रह गया। आज पैट्रोल, डीजल, गैस, दाल, सब्जी सरसों का तेल सभी दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। जिला उपाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा है कि कोविड महामारी के चलते बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी लॉक डाउन के कारण व्यवसाय बंद है।

लोग अपनी नौकरियां गवा चुके हैं जिसके चलते अब लोगों पर धीरे-धीरे रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। और ऐसे में सरकार लोगों को आंसू पोछने के बजाय आए दिन महंगाई बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है। जबकि इस समय में सरकार को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था। लेकिन सरकार इसके विपरीत आए दिन रोजमर्रा की चीजों के दामों में बढ़ोतरी कर जनता के साथ धोखा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *