उत्तराखंड में आठ जून तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू एकादा छोटी राहत के अलावा कोई बड़ी राहत इस बीच नहीं मिलेगी।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर में कमी जरूर है परन्तु इसे बड़ी राहत के तौर पर नहीं देखा जा सकता क्योंकि अभी भी मौत का हर रोज का आंकड़ा लगातार साढ़े 3 हजार के आसपास बना हुआ है। उत्तराखंड में 26 अप्रैल से जारी कोविड कर्फ़्यू का फायदा जरूर होता हुआ दिख रहा है। लेकिन राज्य ने कोरोना के खिलाफ जंग में निर्णायक बढ़त बना ली हो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

शनिवार को कोरोना के नए केस 1687 आए जबकि महामारी की पहली लहर में पीक में रोज नए केस 1500 के आसपास थे तब राज्य में कड़ा लॉकडाउन था लिहाजा सरकार अभी अधिक रियायत देने के मूड में नहीं दिख रही है। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अभी राज्य में कर्फ़्यू के चलते हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुए है लेकिन अभी हम ऐसी स्थिति तक नहीं पहुँचे हैं कि कोविड कर्फ़्यू ख़त्म करने या इसमें बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद की जाए।

उत्तराखंड में कोरोना के नए केस पहले के मुकाबले कम जरूर हुए हैं। लेकिन मृत्युदर अभी भी राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है जो बहुत चिन्ताजनक है। वहीं कई जिलों मे पॉजिटविटी रेट भी 10 फीसदी या इससे अधिक है। जबकि अभी रिकवरी रेट में सुधार की बड़ी गुंजाइश बाकी है। यही वजह है कि आठ जून तक राज्य में कोविड कर्फ़्यू बढ़ाया जा रहा है। और इसकी औपचारिक घोषणा कल कर दी जाएगी। एकादा हल्की रियायत से ज्यादा राहत इस बीच नहीं मिलेगी।

One thought on “उत्तराखंड में आठ जून तक जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू एकादा छोटी राहत के अलावा कोई बड़ी राहत इस बीच नहीं मिलेगी।

  1. After having on peak ,it’s very easy to confirm the instructions and declaration,because it never raises a financial problems as a big crises to the Democrats of country . Which are in sphere of being safe and sound in every way . But conventionally it is seen that the pain of common main has always been a very little subjects to government rulers .
    But it’s a big subject to realize a suffer of public created by unemployment for a long time . To stay safe is very essential from such dangerous calamity. But government should have a transparent and effective policies which may keep safe from irregularities executed in medical lines where problem is taking a great opportunity to a lot.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *