


NEWS 13 प्रतिनिधि लाखी सिंह रावत, प्रताप नगर, टिहरी:-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रताप नगर द्वारा सेम मुखहेम बाजार मे एक दिन का सामूहिक उपवास कार्यक्रम स्वस्थ की बदहाल स्थिति एवं बढ़ती महंगाई क़े विरोध मे ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा क़े नेतृत्व मे आयोजित ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा ने कहा इस कोविड-19 काल में प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस का यह एक संकेतिक धरना है इस कोविड काल में आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर परेशान है लेकिन सरकार ने आम जनमानस को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी का सरकार की बदहाली को लेकर एक सांकेतिक धरना किया गया।
जसवीर कंडियाल, अक्षय नेगी मनीष कुकरेती, बिशन सिंह बढ़ातवाल, राजमल चौहान, धनवीर रावत, हेमराज रावत, प्रदीप नौटियाल, धर्म सिंह कैंतुरा, सुन्दर सिंह रावत, रेबत सिंह रावत, अजय पोखरियाल, कुंवर सिंह रावत, र बिजेन्दर चौहान आदि लोग मौजूद रहे।








