


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 1687 नए मामले आए हैं जबकि 4446 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 31110 हो गई है जबकि अभी 9182 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है राज्य में आज 58 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक:-
अल्मोड़ा में 130
बागेश्वर में 63
चमोली में 203
चंपावत में 27
देहरादून में 285
हरिद्वार में 186
नैनीताल में 176
पौड़ी गढ़वाल में 98
पिथौरागढ़ में 215
रुद्रप्रयाग में 34
टिहरी गढ़वाल में 80
उधम सिंह नगर 92
उत्तरकाशी में 98 नए मामले सामने आए हैं।








