यहां पी०पी०ई किट पहनकर कोविड सैंटर पहुंची शादी करने दुल्हन।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

अब रामनगर में दूल्हा-दुल्हन ने कोविंड सेंटर में निकाह किया। जबकि इससे पहले दूल्हा बिना दुल्हन के लौटा तो कही दुल्हन खुद दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची। लेकिन रामनगर में दुल्हन खुद कोविंड सेंटर पहुंची जहां दूल्हा पहले से भर्ती था। इसके बाद मौलवी ने पीपीई किट पहनकर विवाह संपन्न करवाया। निकाह कराने में कोविड के नोडल अधिकारी ने भी सहयोग किया।

प्राप्त के अनुसार रामनगर के धनुपर के नफीस अहमद की शादी सुल्तानपुर पट्टी निवासी शबनम से 27 मई को तय हुई थी। नई गाइडलाइन के चलते शादी के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे गाइडलाइन का पालन करते हुए दोनों पक्षों ने कोरोना टेस्ट कराया तो दूल्हा कोरोना पॉजिटिव निकल गया। शादी के दो दिन पहले उसे कोविंड सेंटर में भर्ती होना पड़ा। लेकिन उन्होंने शादी का इरादा नहीं बदला।

फिर लोगों की राय के बाद दोनों ने कोविड सेंटर में हुए निकाह में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था। नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कौशिक ने बताया कि शासन ने विवाह में आरटीपीसी रिपोर्ट अनिवार्य की है। बारात ले जाने से दो दिन पहले दूल्हा आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। पर युवक ने शादी को नहीं टालना चाहा। ऐसे में मौलाना ने दोनों को पीपीई किट पहनाकर निकाह की रस्म अदा कराई। इसके बाद कोरोना संक्रमित नफीस और शबनम पति-पत्नी बन गए। कोविड सेंटर में हुए निकाह में डॉक्टर और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *