


NEWS 13 प्रतिनिधि कीशन पाठक, गंगोलीहाट:-
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट को थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि वाहन संख्या- UK05TA- 2933 में दो व्यक्ति राईआगर से गंगोलीहाट की तरफ को अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री दिनेश बल्लभ पुलिस टीम के साथ राईआगर – गंगोलीहाट रोड पर पहुँचे तो थोड़ी देर बाद ही उक्त नम्बर की कार राईआगर की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिस पर हमराही कर्मचारी गणों की मदद से वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को एकदम पाताल भुवनेश्वर की तरफ मोड़ लिया गया और तेजी से भाग गया।
पीछा करने पर वाहन को सैल्सा रैस्टोरैन्ट के पास घेर कर रोक लिया गया तथा वाहन को चैक करने पर वाहन में बैठे व्यक्तियों के कब्जे से अवैध शराब व विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। जिस सम्बन्ध में थाना गंगोलीहाट में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/-रु0 नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तारअभियुक्तों का विवरण:-
1- शंकर सिंह महर पुत्र श्री मोहन सिंह महर, निवासी- ग्राम भुनेश्वर, थाना- गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़, उम्र- 37 वर्ष।
2- हरीश सिंह बिष्ट पुत्र श्री लाल सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम रावलखेत पट्टी भुनेश्वर तहसील बेरीनाग, जनपद पिथौरागढ़, उम्र – 32 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:-
01- अवैध अग्रेजी शराब- 09पेटी (104 बोतल)।
विस्फोटक सामग्री:-
01- डेटोनेटर- 100
02- फ्यूज वायर- 05 बण्डल
03- जिलेटिन की छडें- 190
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधि0/कर्म0 गण:-
1- थानाध्यक्ष गंगोलीहाट- श्री दिनेश बल्लभ,
2- उ0नि0 श्री मोहन चन्द्र जोशी,
3- कानि0 385 ना0पु0 राकेश सिंह बोहरा,
4- कानि0 462 ना0पु0 राहुल रावत,
5- कानि0 109 ना0पु0 श्रवण कुमार,
6- कानि0 123 ना0पु0 नरेन्द्र सिंह,
7-कानि0 98 ना0पु0 नीरज चन्द।








