


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
पूर्व मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया सोमश्वर बाजार मैं सेनेटाइजर इससे पूर्व एक सप्ताह पहले ग्राम सभा लखनाडी मैं भी ये अभियान चलाया गया।
प्रदेश प्रवक्ता भाजपा उत्तराखंड प्रकाश रावत जी द्वारा भेजा गया। उनके द्वारा अभी तक 1 लाख तक का सामान क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया। सोमेश्वर की जनता उनका हृदय से धन्यवाद करती है जिसमे भाप लेने के लिए वेपोरीज़र,बुखार नापने के लिए थर्मल स्कैनर, ऑक्सीजन नापने के लिए ऑक्सीमीटर,सैनटाइज़र, मास्क और बुखार की गोली बाटी गयी। आने वाले कुछ दिनों मे प्रकाश रावत द्वारा हॉस्पिटल के लिए P.P किट और 100 N 95 मास्क, 200 लीटर सोडीयम क्लोराइड, सेनेटाइजरिग मशीन जल्द उनके द्वारा भेजी जाएगी।
आज के कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष बिसन सिंह रावत विधायक प्रति निधि भुवन जोशी, प्रमुख प्रति निधि सुरेश बोरा (प्रधान), सुरेंद्र रावत (प्रधान) पुष्कर नयाल एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।








