


बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास को कोरोना संक्रमण हो गए हैं। उन्हें कल देर सांय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और इसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें आज एम्बुलेंस से देहरादून भेजा गया है।
जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एलएस बृजवाल ने बताया कि विधायक चंदन दास दो दिन से बुखार से पीड़ित थे। शुक्रवार को उनका ट्रूनेट टेस्ट किया गया जिसमें उनके कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि विधायक का ऑक्सीजन लेवल तब ठीक था, लेकिन हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से एक यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। इधर उन्हें जिला चिकित्सालय के फिजिशियन एवं चिकित्सकों की राय के आधार पर आज एम्बुलेंस से देहरादून भेजा गया है।








