राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा रुद्रप्रयाग शाखा ने केदारनाथ में कार्यरत फ्रंट लाइन कार्मिकों को N95 मास्क, सेनेटाइजर, फेस सील्ड आदि कराये उपलब्ध।

NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग ने केदारनाथ धाम में कार्यरत फ्रंट लाइन कार्मिकों के लिए N95 मास्क, सेनेटाइजर, फेस सील्ड उपलब्ध करवाए। धाम में मौजूद तीर्थपुरोहित विनीत चन्द्र पोस्ती के नेतृत्व में यह सामग्री वितरित की गई।

तीर्थपुरोहित पोस्ती ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोर्चे द्वारा सम्पूर्ण जनपद में राहत सामग्री वितरित की जा रही है इसी निमित्त आज केदारनाथ धाम में भी मोर्चे के ओर से फ्रंटलाइन कार्मिकों को कोरोना सुरक्षा सामग्री वितरित की गई। धाम के फ्रंट लाइन कार्मिको ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मोर्चे की सराहना की। तीर्थ पुरोहित रविन्द्र पोस्ती ने कहा जगत कल्याण के लिए इस प्रकार के कार्यों में मोर्चे का आगे आना सुखद एवम प्रेरणास्पद है।

मोर्चे के मंडलीय महासचिव नरेश भट्ट ने कहा मोर्चे के सदस्यों के प्रयासों से सामग्री धाम में पहुंचाई गयी मोर्चा फ्रंटलाइन कार्मिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष अंकित रावत ने कहा कि मोर्चे के सेवा भाव कार्यक्रम में जनपद के समस्त कार्मिक सहयोग कर रहे हैं, यह मोर्चे के सदस्यों का सौभाग्य है कि धाम में कार्यरत कार्मिकों तक यह सेवा पहुंचाई गई।

जिला अध्यक्ष अंकित रौथाण ने कहा बाबा केदार निश्चित ही सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करेंगे। ताकि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करे। संगठन मंत्री जनपद चमोली अवधेश सेमवाल ने कहा कि आज इस महामारी काल मे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा सैकड़ों परिवार की मदद कर चुका है बाबा केदार के आशीर्वाद से सेवा कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में  शंकर भट्ट, रणबीर सिन्धवाल, अतुल शाह, योगेश घिल्डियाल, मनमोहन गुसाईं, सुखबीर बिष्ट आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *