कोविड-19 महामारी को लेकर क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार ने वितरित की कोरोना से बचाव की सामग्री।

NEWS 13 प्रतिनिधि लाखी सिंह रावत, प्रताप नगर, टिहरी:-

कोविड-19 महामारी को लेकर क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार ने राजकीय महाविद्यालय  लंबगांव में 10,000 सैनिटाइजर 10,000 मास्क 500 थर्मामीटर 500 ऑक्सीमीटर वितरित किए।

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि इस महामारी के दौर में हम सबको मिलकर इस महामारी के प्रति एकजुट होकर बीमारी से लड़ने की जरूरत है विधायक ने प्रेम सागर फाउंडेशन का भी आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा क्षेत्र में इस महामारी के दौर में उक्त सामान मेरी विशेष आग्रह पर क्षेत्र में दिया गया उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की और कहा कि यह समय इस महामारी से बचने के लिए गांव में हर परिवार को इस महामारी के प्रति जागरूक करना एवं उनको भारत सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कर इस महामारी से बचने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है उन्होंने कहा जिन परिवारों के राशन कार्ड नहीं है उनको भी सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाएगा इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल, उपजिलाधिकारी रज्जा बाद स्वास्थ्य प्रभारी प्रताप नगर डॉ कुलभूषण त्यागी, मंडल अध्यक्ष त्रिलोक रावत, हर्ष मनी  सेमवाल मंत्री गोविंद रावत, रविंद्र राणा, शिव सिंह बिष्ट, त्रिलोक रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *