


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 1942 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं 52 लोगों ने संक्रमण के चलते तोड़ा दम:-
आज अल्मोड़ा में 132
बागेश्वर में 92
चमोली में 103
चंपावत मैं 51
देहरादून 421
हरिद्वार में 295
नैनीताल में 204
पौड़ी गढ़वाल में 93
पिथौरागढ़ में 78
रुद्रप्रयाग में 77
टिहरी गढ़वाल में 154
उधम सिंह नगर में 167
उत्तरकाशी में 75
लोग कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं जिससे राज्य में आज आंकड़ा बढ़कर के 1942 हो गया है इससे अब तक इस संक्रमण से 325425 लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा आज 52 लोगों की मौत के साथ राज्य में आंकड़ा भी बढ़कर 6261 हो गया है।








