पिथौरागढ़ 76 वर्षीय बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर आए एस०डी०आर०एफ के जवान।

NEWS 13 प्रतिनिधि कैलाश कोरंगा, मुनस्यारी:-

एसडीआरएफ के जवानों ने एक संक्रमित मरीज को बुई गांव से स्ट्रेचर पर लेटाकर, तीन कि०मी पैदल सफर तय कर अस्पताल पहुंचाया। तहसील के बुई गांव में हाल में दो संक्रमित पाए गए थे। उन्हें घर में अलग अलग कमरों में रखा गया था। इनमें से एक 76 वर्षीय कोरोना संक्रमित की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। तबीयत खराब हुई तो बुई की ग्राम प्रधान लक्ष्मी रलमाल और आशा कार्यकर्ता पानुली गनघरिया ने कोविड प्रबंधन ग्रुप को सूचना दी। उन्होंने बताया कि पी०पी०ई किट ना होने के कारण संक्रमित को इलाज के लिए मुनस्यारी नहीं लाया जा सका।

ये सुचना जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने डी०एम, ए०डी०एम, व स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को दी। इसके बाद तुरंत निर्णय लेते हुए एस०डी०एम अभय प्रताप सिंह और नोडल अधिकारी डॉ. चंदोला ने एस०डी०आर०एफ के जवानों को बुई गांव के लिए रवाना किया। बता दें कि बुई गांव से सीधे कोई साधन शहर तक पहुंचने का नहीं है। यहां से तीन कि०मी पैदल चल कर लीलम पहुंचना होता हैं। यहा से वाहन की सुविधा है। किसी तरह जवान बुई गांव पहुंचे और उन्होंने पी०पी०ई किट में कोरोना संक्रमित को स्ट्रेचर पर रख कर जवानों ने कंधों के सहारे संक्रमित को लीलम सड़क तक पहुंचाया जहां से संक्रमित को कोविड अस्पताल मुनस्यारी में भर्ती कराया गया है। बहरहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *