नैनीताल के सुखाताल में गैस सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग फायर ब्रिगेड ने कड़ी मसकत कर पाया आग पर काबू।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

उत्तराखंड में नैनीताल के सूखाताल स्थित एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गई जिस कारण बन्द पड़े मकान में भारी नुकसान हुआ है। फायर सर्विस की टीम ने बड़ी मुश्किल से वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर सर्विस विभाग नैनीताल के मल्लीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के सामने बने आदर्श हॉस्टल के पीछे निजी भवन में आग लग गई। धरमपुर कॉटेज क्षेत्र में बना भवन पूर्व उप जिलाधिकारी गंगा प्रसाद और अतुल कीर्ति के परिवार का बताया जा रहा है।

परिवार के कुछ सदस्य देहरादून हल्द्वानी और नैनीताल के दूसरे मकानो में रहते हैं। इस घर में इनदिनों कोई नहीं रह रहा था। मकान में पिछले लंबे समय से विद्युत कनेक्शन भी कटा हुआ था। जिस कारण शार्ट सर्किट की संभावना भी खत्म हो गई है। एक मंज़िले भवन के तीन कमरों में आग फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों फाजिल खान के अनुसार सिलेंडर के ब्लास्ट के बाद घर से आग लगने और धुआं उठने लगा। इसके बाद पुलिस और फायर सर्विस विभाग को सूचना दी गई। फायर विभाग ने पहाड़ी के ऊपर बने मकान में बमुश्किल पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस की दो बड़ी गाड़ियां आग बुझाने पहुंची थी। एफ.एस.ओ.चंदन राम आर्या ने बताया कि सूचना के बाद उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की तरफ से कहा जा रहा है कि यहां विद्युत कनेक्शन चालू था। और कभी कहा जा रहा है कि कटा था। बाहरहाल आग के कारणों का इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *