


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा दो दिन की राहत के बाद आज फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली आज मिली रिपोर्ट के अनुसार ब्लाॅक धौलादेवी से 89, ताड़ीखेत 12, ताकुला 3, हवालबाग 12, द्वाराहाट 23, चाौखुटिया 9, भैंसियाछाना 1, सल्ट 9 के अलावा 25 पाॅजिटिव केस अल्मोड़ा लोकल एवं आसपास के स्थानों से मिले हैं।






