जाजरदेवल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पिकप वाहन में लगी आग पर पाया काबू।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

मंगलवार को थानाध्यक्ष जाजरदेवल के0सी0 आर्या को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि पण्डा के पास एक पिकप वाहन में लदी हुई सूखी घास पर आग लग गई है। सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मय टीम के घटनास्थल पर पहुँचकर देखा तो एक पिकप वाहन संख्या- UK05CA-2733 में लदी हुई सूखी घास में आग लगी हुई थी, पुलिस टीम व स्थानीय जनता द्वारा काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा पिकप वाहन को जलने से बचा लिया गया।

पिकप में सवार चालक रघुवर सिंह निवासी- सातसिलिंग व भूपेंद्र निवासी-पण्डा से आग लगने के कारणों का पता किया गया तो उनके द्वारा बताया कि उक्त वाहन में लदी हुई घास में सड़क के ऊपर से बिजली के तारों के आपस में टकराकर स्पार्किंग होने से आग लग गई थी, जो काफी भीषण रुप ले चुकी थी। पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग को भी विद्युत लाईन में सुधार किये जाने के लिए सूचित किया गया ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनहोनि न हो सके। आग पर काबू पाने वालों में

उ0नि0 नरेन्द्र कुमार,

कानि0 नैन सिंह,

कानि0 नन्दन सिंह,

कानि0 सुरेन्द्र सिंह,

कानि0 दशरथ राम सहित स्थानीय लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *