


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
जनपद अंतर्गत स्वीकृत रिवर ट्रेनिंग स्थलों पर कार्य को सही करने को लेकर सहायक भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी राजस्व विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम स्थलीय जांच कर समय समय पर निरीक्षण करें। यह निर्देश जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने जारी किए हैं।
डीएम के निर्देशानुसार मंगलवार को तहसील बंगापानी में अतिसंवेदनशील स्थल निकट मोरी-लुम्ती जंहा बीते मानसून में गोरी नदी में झील बन गयी थी, उस स्थल पर गोरी नदी को आगामी मानसून के दृष्टिगत आवश्यक रूप से चेनेलाइजेशन किया जाना है। जिसका स्थलीय निरीक्षण राजस्व, सिंचाई विभाग तथा भूतत्व एंव खनिकर्म इकाई, द्वारा किया गया, जिसमें अनुज्ञाधारक को समय पर कार्य पूर्ण किये जाने तथा अनुमत चौड़ाई तक कार्य किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
सहायक भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा जनपद अंतर्गत सभी रिवर ट्रेनिंग अनुज्ञाधारकों को निर्देशित किया गया है कि अपनी स्वीकृत अवधि में चेनेलाइजेशन कार्य पूर्ण करें । साथ ही सभी अनुज्ञाधारकों को यह भी बताया गया है कि यह कार्य आपदा प्रबंधन के तहत कराया जा रहा है इसे उपखनिज खनन पट्टा न समझे, स्वीकृत स्थलों पर आपदा से सुरक्षा हेतु चेनेलाइजेशन किया जाना जरूरी है, कोई भी अनुज्ञाधारक इस कार्य मे कोताही न बरतें, अन्यथा कार्यवाही की जायेगी निर्धारित सीमा से बाहर चेनेलाइजेशन किये जाने पर अवैध खनन के तहत कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि यह कार्य बस्ती, भवनों, कृषि भूमि, मोटर मार्ग, पैदल मार्ग तथा सरकारी सम्पति की सुरक्षा के तहत किया जा रहा है, जल्द ही सभी स्थलों की जांच की जा रही है। खान अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जिन भी अनुज्ञाधारकों का अनुमत समय समाप्त हो चुका है वह उसी दिन नदी से अपने वाहन, मशीन बाहर निकाल लें, यदि उसके बाद कोई भी वाहन, मशीन आदि नदी क्षेत्र में मिलेगी तो अवैध खनन के तहत अनुज्ञाधारक पर उचित कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर जांच के दौरान प्रदीप कुमार, सहायक भूवैज्ञानिक/खान अधिकारी, चंद्रशेखर सहायक अभियंता व अविनाश दानु कनिष्ठ अभियंता, विनोद महर पटवारी बंगापानी, शैलेन्द्र रेखोला, अनुज्ञाधारक तथा रोहित ओझा, भगवान सिपाल, मनोज आदि उपस्थित थे।






