


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में केवल 20 दिन में उत्तराखंड पुलिस द्वारा पूरे राज्य भर से 3 लाख से अधिक नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही 5 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया है। पर हैरानी की बात यह है कि इतनी कार्रवाई होने के बाद भी इस गंभीर संक्रमण से रोजाना हो रही मौतों को देखने के बाद भी लोग नियमों को मानने के लिए बिल्कुल राजी नहीं है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य महत्वपूर्ण बचाव के पहलुओं पर आज भी राज्य के हर जनपद में लापरवाही की जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस ने मिशन हौसला चलाकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। पुलिस सिर्फ लोगों की मदद ही नहीं कर रही है बल्कि इस संक्रमण काल मे नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती के साथ पेश भी आ रही है। लेकिन पुलिस विभाग की कार्रवाई के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि लोगों के द्वारा अभी भी इस गंभीर संक्रमण के नियमों का पालन न करने को लेकर चालान कर जुर्माना वसूला जा रहा है।








