जरूरतमंद लोगों को सहयोग सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर पहाड़ परिवर्तन समिति के सदस्य पहुंचे पिथौरागढ़।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

सोमवार को पहाड़ परिवर्तन समिति के चेयरमैन व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार, फिल्म अभिनेता राघव जुयाल, उनके सहयोगी यशस्वी और निशांत भंडारी कोविड-19 महामारी में सहयोग के तहत पुलिस लाइन में पहुंचे।

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट के उत्तराखंड सचिव, मुख्य संरक्षक उत्तराखंड आंदोलन कारी संगठन, वरिष्ठ पत्रकार बसंत भट्ट पहाड़ प्रवर्तन समिति पिथौरागढ़ की महिला कोऑर्डिनेटर रेखा जोशी, पूर्व छात्र नेता और राज्य आंदोलनकारी इंद्रजीत सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर, पूर्व सैनिक मयूर भट्ट राजेश भट्ट, युवा संस्था के अभिषेक बोरा, नरेंद्र सिंह, राकेश धामी, रेड क्रॉस से नवराज सिंह सज्जन ऑल मेमोरियल के पदाधिकारी और व्यापार मंडल पिथौरागढ़ के अध्यक्ष शमशेर मेहर ने फूल माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान हुई वार्ता में पहाड़ परिवर्तन के चेयरमैन उमेश कुमार व उनकी टीम ने साठ ऑक्सीमीटर 23 थर्मल थर्मोमीटर और दवाइयां कोविड-19 में जरूरतमंद लोगों तक उपलब्ध कराने के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष शमशेर महर और इंटरनेशनल हुमन राइट के उत्तराखंड महासचिव बसंत भट्ट को दिए और कहा कि इस महामारी में सभी के सहयोग से हमारी टीम उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद को सहयोग के लिए पहुंच रही है। सिने अभिनेता जुयाल ने कहा की हमारा प्रयास रहेगा कि इस महामारी में कोई भी व्यक्ति मेडिकल की सुविधा वंचित न रहे। लोगों को सहयोग करने के लिए लगातार हमारा प्रयास जारी है। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा टीम का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *