


NEWS 13 प्रतिनिधि बागेश्वर:-
बागेश्वर जनपद में आज दो और कोविड संक्रमितों की मृत्यु हो गई। अब जनपद में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 46 हो गई हैं।
वही आज 72 नये कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी०डी जोशी ने बताया कि जनपद में आज कोरोना की जांच के लिए 250 सैंपल भेजे गए। अब तक जिले से कुल 90,482 सैंपल भेजे जा चुके हैं।
जिनमें से 5350 पॉजिटिव केस आये। इनमें से 4425 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। शेष 925 संक्रमित मरीजों में से 61 का उपचार कोविड अस्पताल में किया चल रहा हैं जबकि 864 घर में आईसोलशन में हैं। आज 112 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए।



