पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

आयुष विभाग एवं होम्योपैथी विभाग द्वारा कोविड मरीजों, पोस्ट कोविड मरीजों तथा फ्रंट लाईन वर्कर आदि को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं आयुष किट व इम्युनिटी बूस्टर किया जा रहा है।

सोमवार को प्रदेश के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल द्वारा औषधि वितरण के लिए संचालित आयुष रथ वाहन को जिलाधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। आयुष वाहन द्वारा पूरे जनपद मे फ्रंट लाइन वर्कस,कोविड मरीजों व पोस्ट कोविड लोगों को मुफ्त परामर्श व आयुष, होम्योपैथिक किट वितरित करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जायेगा।

इस दौरान माननीय पेयजल मंत्री ने कहा कि किट प्रत्येक लाभार्थी को अवश्य प्राप्त हो। जिसका विवरण नाम सहित जिला आयुर्वेदिक व होम्योपैथी अधिकारी लेते रहें। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजेश जोशी ने बताया कि आयुष रथ के माध्यम से पोस्ट कोविड मरीजों के साथ ही होम आइसोलेशन मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं आयुष किट व होम्योपैथी विभाग की ओर से इम्युनिटी बूस्टर दिया जाएगा, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। इसके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कस को भी यह वितरित की जायेगी। डा0 जोशी ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में दो आयुष रथों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष रक्षा किट में संशमनी वटी 30 गोली, अश्वगंधा वटी 30 गोली, कूका क्वाथ चूर्ण जिसके निर्माण घटक सोंठ, पीपली, कालीमिर्च, मुलेठी, वासा, गिलोय एवं तुलसी आदि से किया गया है। यह किट का प्रयोग 15 दिनों के लिए है।

जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 सरिता जोशी ने कहा कि होम्योपैथिक औषधि को सभी कोविड केयर सेन्टर में व फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा प्रभावित लोगों में वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार दवाईया कोविड मरीजों को निशुल्क दी जायेंगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप,अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत, अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच सी पंत, नोडल अधिकारी आयुष रथ डॉ नीरज कोहली, डॉ कंचन सूंठा, डॉ आशुतोष जोशी,डॉ राजेन्द्र कार्की,डॉ गजेन्द्र पवार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *