कालाढूंगी में तेज रफ़्तार से दौड़ रही कार दुर्घटना ग्रस्त देहरादून निवासी एक युवक की मौत एक अन्य घायल।

NEWS 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

यातायात नियमों का पालन ना करने करने से आपको जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। यह बात सही साबित हुई है कालाढुंगी मे क्षेत्र में एक कार चालक बहुत तेज रफ्तार मे गाड़ी दौड़ा रहा था। पुलिस ने चालक का तेज रफ्तार में गाड़ी चालाने का चालान भी किया लेकिन चालक फिर कोई फर्क नहीं पड़ा। थोड़ी ही दूर जाकर उसकी गाड़ी तेज रफ्तार की बजह से दुर्घटना की शिकार हो गई। इसमें चालक की मौत हो गई तो एक अन्य घायल हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टेढ़ी पुलिया के समीप एक कार पलट गई। जब वहां पुलिस पहुंची तो कार सवार दो युवकों को निकला गया। बताया जा रहा है कि कार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी। कार में सवार आशीष कुकरेती निवासी टपकेश्वर रोड गढ़ी कैंट देहरादून और सुमित निवासी पिट्ठूवाला देहरादून सवार थे।

दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी इस हालत को देखते हुए पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें हल्द्वानी के विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया। मगर इलाज के दौरान आशीष कुकरेती की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक सुमित का इलाज़ चल रहा है। रामनगर यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया की हादसा कालाढूंगी क्षेत्र में हुआ। हादसे से ठीक पहले कार हल्दुआ बैरियर पर पहुंची थी और पुलिस ने तेज गति में वाहन चलाने के आरोप में कार चालक का चालान भी किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *