


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सीमिश्वर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के राशन कार्ड डिजिटलाइजेशन से कई लौगो के राशन कार्ड ही डिलीट हो गए हैं, और जो राशन कार्ड आनलाईन हुए है उनमें यूनिट कट गए हैं, तथा कई राशन कार्ड जिनमें मार्च 2021 तक खाद्यान मिला है वे कार्ड न डिलीट लिस्ट में है न ही आनलाईन लिस्ट में दिखाई दें रहे हैं, जिस कारण असहाय, गरीब बेरोजगार ग्रामीणों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके कारण प्रधानों को ग्रामवासियों की उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायतों के पास एक दुकान रजिस्टर होता है जिसमें कार्ड धारको के यूनिट और कार्ड की श्रेणी आदि दर्ज है, पूर्व में हुई बैठकों के निर्णय अनुसार कार्ड और रजिस्टर में संशोधन होता आ रहा है, लेकिन वर्तमान में ग्राम पंचायतों में बिना खुली बैठकों के कोई-बदलाव कैसे संभव हुआ ? इस विषय को लेकर ग्राम प्रधानों का कई बार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित अधिकारियों से विचार-विमर्श होने पर भी कोई हल नहीं निकाला।
अधिकारी प्रत्युत्तर देने में असमर्थ रहें, टाल-मटोल करते दिखे, जिससे यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि कहीं न कहीं अधिकारी वर्ग व विभाग कार्ड के फिरबदल में लिप्त हैं, इसका शीघ्रातिशीघ्र जांच की जानी चाहिए।






