


चमोली जिले के नीती घाटी के सुमना मे भारी बर्फबारी के बाद हिमखंड टूटने की अप्रिय घटना हुई है। भारतीय सेना की तरफ से दी गई सुचना के अनुसार अभी तक 291 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया है। अभी तक 2 भी शव बरामद किए गए हैं।
भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड ने बताया कि चमोली जिले के जोशीमठ में हिमखंड टूटने के बाद वहां फंसे 291 लोगों को अबतक बचाया गया है। ये लोग नीति घाटी के सुमना इलाके में बने BRO कैंप में थे।
और बर्फबारी के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए थे। सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन वहां पर जारी है। इसे लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी सूचना देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है।
मैं लगातार जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूँ। जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने निर्देश दे दिए हैं। जोशीमठ में चल रहे एनटीपीसी व अन्य परियोजनाओं में रात से ही काम रोकने के आदेश दे दिए गए हैं जिससे इन इलाकों मे कोई अनहोनी ना होने पाये।






