


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा जनपद में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है । जाने-माने अभिनेता इशान खट्टर ने अल्मोड़ा के राजकीय होटल मैनेजमेंट में गत20 मई को अपॉइंटमेंट लेकर टीका लगाया।
अपना अनुभव साझा करते हुए श्री खट्टर ने बताया कि उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है अल्मोड़ा में उन्होंने वेक्सीन ली। उन्होंने बताया कि टीकाकरण साइट पर पूरे प्रोटोकॉल व साफ सफाई आदि देखकर काफी खुश थे। उन्होंने जनपद अल्मोड़ा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण की व्यवस्थाओं को खूब सराहा। उन्होंने सभी लोगों से अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाने की अपील की। वही उनकी माता अभिनेत्री नीलिमा अजीम ने भी 20 मई को अल्मोड़ा में अपना टीकाकरण करवाया। उन्होंने भी जनपद के टीकाकरण की व्यवस्थाओं को सराहा।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने इशान खट्टर व नीलिमा अज़ीम के द्वारा की गई सराहना के लिए कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और आगे भी इसी मनोयोग से कार्य करने की अपेक्षा की।
देखिए वीडियो:-








