


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
राज्य में आज पिछले 24 घंटों में 3 हजार 50 नए कोविड संक्रमित केस मिले हैं और 53 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के आज के बुलेटिन के अनुसार आज
देहरादून में 716
यूएस नगर 537
हरिद्वार में 364
टिहरी गढ़वाल में 276
नैनीताल में 224
पिथौरागढ़ में 182
रुद्रप्रयाग में 178
चमोली में 161
पौड़ी में 144
उतरकाशी में 96
चंपावत में 73
बागेश्वर में 45 नए मरीज मिले है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दी गई चाट में देख सकते हैं।








