


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
सोमेश्वर पलयूडा हटयूडा मुख्य बाजार में ग्रामपंचायत में प्रधान सुनीता जोशी द्वारा क्षेत्र में बढ़ते कोविड 19 वायरस संक्रमण को देखते प्रभावी क़दम उठाते पूरे पलयूडा हटयूडा मुख्य बाजार में समस्त धरो में जाकर किया सैनेटाईजर सुनीता ने सभी परिवारों को इस महामारी संक्रमण रोकथाम के मास्क पहनकर व सफाई रहकर सुरक्षित रहने का सभी परिवारों से सरकार के गाईड लाईन का पालन करने के लिये जागरूक किया सभी ग्रामीण से कहा किसी परेशानी होने पर हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
जिससे किसी को परेशानियां न हो बाहर से आने वालों से स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में जांच कराने व होम आइसोलेशन में रहने की बात कही जिससे अन्य लोगो को संक्रमण से बचाया जा सकता है। सुनीता ने कहा तभी इस मिशन के चलते हम कोविड 19 से तभी जंग जीत पायेगा धर पर सुरक्षित रहने से संक्रमण की रोकथाम तभी हो पायेगी।








