


NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर बनकर फुट रही है। इस दुसरी लहर मे कोरोना संक्रमण हर उम्र के लोगों को चपेट में ले रहा है। जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। जिस को देखते हुए तीसरी लहर का खतरा और डरावना लग रही है।
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद की बात करें तो जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रुद्रप्रयाग में बच्चों के संक्रमित होने की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। रुद्रप्रयाग में अब तक 274 बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 71 बच्चे अभी होम आइसोलेट हो रखे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित बच्चों के नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। इस बुखार के सीजन में बच्चों के स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान देना बेहद जरूरी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने से पहले ही यह वायरस बच्चों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है।



