बी०आर०ओ के दावे खोखले घटिया निर्माण सामग्री की भेंट चढ़ा पुल, व्यापार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र पांगती।

NEWS 13 प्रतिनिधि कैलाश कोरंगा मुनस्यारी:-

भले ही सीमा सड़क संगठन कितने ही दावे करे मगर हकीकत तो यही है कि घटिया निर्माण सामग्री के चलते जौलजीबी मुनस्यारी मोटर मार्ग खतरे की जद में आ रहे है, विगत वर्ष की भयानक आपदा में घटगाड़ नदि पर बना करोड़ों का पुल बह गया था इसके बाद बीआरओ ने इस पर पुल बनाने का कार्य शुरू किया, हांलाकि राष्ट्र हित को देखते हुये घटधार व दिया तल्ला के ग्रामीणों ने अपनी नाप खेत भी पुल हेतु दे दी लेकिन यह मालुम न था कि बिना बारिश के मौसम व खिली धूप में भी पुल का एबेटमेंट भड़भड़ाकर गिर जाना भविष्य के लिये भी खतरे का संकेत दे रही हैै। साथ में बता दे कि बीआरओ ने अपनी पीठ थपथपाने के लिये दैनिक समाचार पत्रों में भी यह प्रकाशित कराया कि वैली ब्रिज को केवल सात दिन में बना दिया लेकिन हकीकत यह है कि दो पहिया चौपहिया तो दूर आम राहगीर भी इस पुल से गुजरने में गुरेज कर रहे है।

विधायक प्रतिनिधि ईश्वर कोरंगा ने तो स्पष्ट कह दिया है कि यदि भविष्य में इस पुल से कोई अप्रिय घटना होती है तो जिम्मेदारी सीमा सड़क संगठन की होगी, व्यापार संघ अध्यक्ष ने शीघ्र ही उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और घटिया सामग्री प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *