पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी लेफ्टिनेंट बन 29 मई को आधिकारिक तौर पर सेना में होंगी शामिल।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

कश्मीर के पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका ढौंडियाल सेना में लेफ्टिनेंट बन गयी हैं। वो 29 मई को आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहनकर सेना में शामिल होगी। 18 फरवरी 2019 को एक सैन्य अभियान में शहीद हुए मेजर विभूति की पत्नी नीतिका ने कुछ समय बाद ही सेना में शामिल होने का मन बना लिया था। हालांकि उस दौरान नीतिका नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी। नौकरी छोड़कर नीतिका ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वुमेन एंट्री स्कीम (डब्ल्यूईएस) की परीक्षा दी थी। जिसे पिछले साल वो पास कर चुकी थीं।

इनके बाद स्क्रीनिंग टेस्ट साइकोलॉजिकल टेस्ट ग्राउंड टेस्ट इंटरव्यू मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद मार्च 2020 में मेरिट लिस्ट में उनका चयन किया गया। जिसके बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से नीतिका ढौंडियाल को कॉल लेटर आया। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल होने के लिए नीतिका अब पूरी तरह से तैयार हैं। अब 29 मई को नीतिका अधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहनेंगी। शायद आपको स्मरण हो मेजर विभूति के शहीद होने के बाद सोशल मीडिया पर नीतिका का अपने पति को अलविदा करने का भावुक वीडियो काफी वायरल हुआ था। नीतिका और मेजर ढौंडियाल की अप्रैल 2018 में शादी हुई थी। शादी की पहली सालगिरह से कुछ महीने पहले ही पुलवामा अटैक के बाद घाटी में आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में मेजर विभूति शहीद हो गए। 18 फरवरी को अपने पति की पहली पुण्यतिथि पर नीतिका ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी देश की सेवा करने का मौका मिलेगाा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *