


चमोली:- जोशीमठ भारत तिब्बत सीमा के अग्रिम चौकी सुमना के पास ग्लेशियर टूटने की खबर आ रही है। यहां बीआरओ के मजदूर रोड निर्माण का काम कर रहे थे। इस इलाके में रोड बनाने का जिम्मा बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के पास है। इसलिए यहां बीआरओ के मजदूर मौजूद थे।
बीआरओ के 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के मुताबिक सुमना इलाके में ग्लेशियर टुटने की सुचना मिली है।कर्नल मनीष कपिल मौके के लिए निकल गए हैं कोई नुकसान हुआ है या नहीं इस बात की जानकारी मौके पर पहुंचने के बाद ही मिल पाएगी इस वक्त पिछले दो-तीन दिनों से नीति घाटी भारी बर्फबारी की चपेट में भी है और भाप कुंड से आगे मलारी और सुमना तक पहुंचना आसान भी नहीं है।








