


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
आज देहरादून से जारी हेल्थ बुलिटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2903 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं जान गंवाने वालों की संख्या भी अन्य दिनों के मुकाबले काफी कम है। आज 64 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। 8 हजार 164 लोगों ने उत्तराखंड में कोरोना से जिन्दगी की जंग जीती है।
आज देहरादून में 610
हरिद्वार में 465
पौड़ी में 297
टिहरी गढ़वाल में 281
नैनीताल में 256
यूएस नगर 183
चमोली में 160
रुद्रप्रयाग में 131
पिथौरागढ़ में 112
चंपावत में 89
उतरकाशी में 58
बागेश्वर में 40
अल्मोड़ा में 221
नए मरीज मिले है।








