


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट को मधुमेह एजुकेशनल एवं रिसर्च फाउंडेशन, अयोध्या (उत्तर प्रदेश) के द्वारा राष्ट्रीय उत्कृष्टता सम्मान से नवाजते हुए योग भूषण अवार्ड दिया गया है। मधुमेह एजुकेशनल एवं रिसर्च फाउंडेशन द्वारा भारत वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट एवम सामाजिक उपयोगिता को लेकर किये जा रहे कार्यों हेतु देश भर से केवल 20 लोगों का चयन किया जाता है।
योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता व योग महाविज्ञान पुस्तक की सामाजिक व राष्ट्रीय उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए डॉ नवीन भट्ट को योग भूषण अवार्ड से नवाजा गया है। डॉ नवीन भट्ट को यह अवार्ड मिलने पर इसे विश्वविद्यालय व उत्तराखण्ड के गर्व बताते हुए लोगों ने डॉ नवीन भट्ट को अपनी बधाइयाँ व शुभकामना प्रेषित की है।डॉ नवीन भट्ट इससे पूर्व कुमाऊँ विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके है। साथ ही योग पर उनकी दर्जन भर से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में अनेकों शोध -पत्र भी प्रकाशित हो चुके है। इससे पूर्व में डॉ नवीन भट्ट विभिन्न सरकारी एवम गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा उत्तराखंड योग रत्न, महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान, कुमाऊँ गौरव सम्मान व राधाकृष्णन अवार्ड्स से भी सम्मानित हो चुके है। मधुमेह एजुकेशनल एवम रिसर्च संस्था के संयोजक डॉ नीरज शुक्ला ने बताया कि योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ नवीन भट्ट को इस सम्मान से नवाजा गया है। संस्था के अध्यक्ष प्रो केशव शर्मा, कोर्डिनेटर प्रोअविनाश मिश्रा, सचिव प्रो नीरज तिवारी, संयोजक डॉ नीरज शुक्ला व संस्था द्वारा उनको यह सम्मान दिया गया है।
उनकी इस उपलब्धि पर उनको सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन एस भंडारी, कुलसचिव डॉ विपिन जोशी, निदेशक प्रो नीरज तिवारी विश्वविद्यालय के विशेष कार्याधिकारी डॉ देवेन्द बिष्ट सहित अनेकों लोगों ने अपनी बधाइयाँ एवम शुभकामनाएं दी है।






