


NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-
चारों धामों के कपाट खुलने के साथ-साथ पंच केदारों के कपाट खुलने की प्रक्रिया गतिमान है। जिसके क्रम में आज पंच केदार में द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल-उत्सव विग्रह डोली सुबह 7 बजे ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से वाहन से रांसी गांव के लिए रवाना हो गयी है। आज डोली रांसी गांव स्थित राकेश्वरी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी। 23 मई को डोली गौंडार गांव में रात्रि प्रवास करेगी, जबकि 24 मई को भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलेंगे।








