जिलाधिकारी ने वर्चुअल बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

सीमांत जनपद को कोरोना के साथ ही वर्षाकाल में दैवीय आपदा और डेंगू जैसी बीमारी से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। स्वास्थ्य विभाग, तहसील प्रशासन और पुलिस को इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी। यह बात जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने वर्चुअल बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कही।

उन्होंने सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष व जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा कि कोरोना महामारी व आगामी मानसून काल में आपदा की घटनाओं से निपटने के साथ ही भविष्य में डेंगू की भी समस्या से हमें जूझना पड़ सकता है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम के लिए जिले के सभी ग्राम सभाओं में सेनेटाइजेसन का कार्य लगातार जारी रखा जाय।नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका एवं नगर पंचायतें भी इस कार्य को नियमित करते रहें। कहा कि नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि डेंगू का लार्वा रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है, इसके लिए कहीं पर भी पानी जमा न हो उसकी नियमित सफाई के साथ ही लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने वर्षाकाल के दौरान बंद सड़कों को शीघ्र खोलने के लिए संबंधित विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत नदी किनारे बसे सभी गावों में एक एक पीए सिस्टम(लाउडस्पीकर) की तत्काल व्यवस्था कर लें ताकि मानसून काल में अधिक वर्षा,बाढ़ आदि की स्थिति में लोगों को त्वरित जानकारी दी जा सके। जिससे लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा ऐसे प्रत्येक गांवों में घटना के दौरान ग्रामीणों को सुरक्षित जगह रखे जाने के लिए किसी स्थान,विद्यालय भवन आदि को भी चिह्नित कर लिया जाय।

वर्चुवल बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में हम लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, आगामी समय में मानसून काल भी है। हम सभी को इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए सभी को सामूहिक जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी क्षेत्र में चाहे वह पुलिस क्षेत्र हो या राजस्व क्षेत्र हो, वहां किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों में भी संबंधित उप जिलाधिकारियों, पंचायत व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनता की सहायता व सेवा करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आशा कार्यकत्रियों को कोरोना किट उपलब्ध कराई जा रही है इसके अतिरिक्त सभी व्यक्तियों तक भी दवा उपलब्ध कराई जा रही है, वह स्वयं नियमित वितरण की समीक्षा करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल ,प्रशिक्षु आई ए एस दिवेश सासनी समेत सभी उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *