


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
विधायक मीना गंगोला द्वारा विधायक निधि के अंतर्गत गंगोलीहाट विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने एवं अन्य कार्यो हेतु 10 लाख की धनराशि एवं डिजिटल एक्सरे मशीन नैबुलाइजर मशीन, व्हीलचेयर, इनसिनेटर सामग्री के लिए 15 लाख की धनराशि स्वीकृति कर दी है। एक महीने में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा।जिसका एस्टीमेट तैयार हो गया है एवं इस बीच मे इस पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
विधानसभा गंगोलीहाट में कोविड के स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में 30 बेड ऑक्सीजन के एक महीने में तैयार हो जाएंगे।
इसके साथ ही बेरीनाग में सेना एवं स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र, प्रशासन के माध्यम से 50 बेड का कोविड अस्पताल पॉलीटेक्निक बेरीनाग में तैयार हो रहा है जो दो से तीन दिनों में प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान में TRC चौकोड़ी में 45 बेड, TRC गंगोलीहाट में 15 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित है। बेरीनाग में सेना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जो भी आवश्यक सामग्री के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए कहा जायेगा उसे तुरंत ही विधायक निधि से धन क्षेत्रीय जनता के लिए हित में स्वास्थ्य क्षेत्र में उपयोग में लाया जाएगा।








