


NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे देश की मदद के लिए एक शहीद की 80 वर्षीय धर्मपत्नी 10 किलोमीटर दुर से पैदल चलकर बैंक पहुंचीं और बैंक पहुंच कर उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फंड में अपनी पेंशन से दो लाख रुपये का योगदान दिया दर्शनी देवी के इस जज्बे और हौसले को देखकर बैंक के अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर दर्शनी देवी का सम्मान किया।
दर्शनी देवी रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के डोभा डडोली गांव की निवासी हैं उनके पति कबूतर सिंह रौथाण 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग में वीरगति को प्राप्त हो गए थे।






