खनन विभाग व पट्टेधारकों के सहयोग से खनन क्षेत्रों के निकटवर्ती गांवों में वितरित की जा रही है सामग्री।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी पिथौरागढ़:-

जनपद में खनन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न खनन क्षेत्रों के निकटवर्ती गांवों में पट्टेधारकों के सहयोग से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जन सामान्य को मास्क,सैनिटाइजर के अतिरिक्त जरूरत मंद व्यक्तियों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यकीय सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

सहायक भू वैज्ञानिक/खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी आनंद स्वरूप के निर्देशो के अनुसार खनिज विभाग की ओर से जनपद के सभी खनन पट्टे धारकों/अनुज्ञा धारकों (उपखनिज/सोपस्टोन/रिवर ट्रेनिंग/स्टोन क्रेशर/भण्डारण) से इस भीषण कोरोना काल में सभी अपने खनन पट्टा क्षेत्र तथा निकटवर्ती गांव/तोकों में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये उसके रोकथाम/जागरूकता तथा बचाव के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयास कर ग्रामीणों को मास्क, सेनिटाइजर, हैंडवाश/साबुन तथा गरीब ग्रामीणों को राशन किट उपलब्ध कराने की अपील की गई थी, जिससे ग्रामीणों में खनन व्यवसाय के प्रति सहयोग की भावना बनी रहे तथा इस संकटकाल की घड़ी में सभी को सहयोग किया जा सके।

शुक्रवार को खान अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में ग्राम भन्याडी में सोपस्टोन खनन पट्टेधारक त्रिलोक सिंह मनराल तथा ग्राम सनरखोला के पट्टेधारक मोहन चंद्र जोशी द्वारा ग्रामीणों को खाद्य सामग्री, सेनिटाइजर, मास्क वितरित करने के साथ गांव में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। खनन अधिकारी ने जिले के अन्य खनन पट्टेधारकों से भी इस महामारी में सभी सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *